scorecardresearch
 
Advertisement

Agnipath Protest in Bihar: उग्र प्रदर्शन से पहले शांत‍ि से उठाया गया था सेना में भर्ती का मुद्दा, देखें सबूत

Agnipath Protest in Bihar: उग्र प्रदर्शन से पहले शांत‍ि से उठाया गया था सेना में भर्ती का मुद्दा, देखें सबूत

अग्निपथ योजना को लागू करके सीधे स्थाई भर्ती बंद करने के बजाय पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरुआत की जा सकती थी. कुछ वर्ष इस योजना की समीक्षा की जाती. स्थाई भर्ती के साथ चार साल वाली इस अग्निपथ योजना को लागू करके दोनों में युवाओं को जाने का मौका दिया जा सकता था. लेकिन ये सब नहीं हुआ, सीधे एलान हुआ. तब दो साल से भर्ती खुलने का इंतजार करते नौजवान भड़क गए और प्रदर्शन करने सड़कों और रेलवे ट्रैक पर उतर आए. एक ट्रेन जनता के टैक्स से भरे गए करीब 68 करोड़ रुपए से तैयार होती है. उन्हीं ट्रेन को जलाने के अलावा क्या कोई और रास्ता प्रदर्शनकारियों के पास नहीं था? देखिए इस वीडियो में.

The youth of India is very much frightened by the new scheme of Agnipath. Government should have launched the pilot project instead of directly announcing the scheme. Due to this announcement youth got frightened and started protesting on roads and railway tracks. Burning railway track was the only solution? Watch this report.

Advertisement
Advertisement