महाराष्ट्र में रविवार से अब तक जो उठापटक चल रही है, उसे देश ने देखा है. लेकिन उसकी असली तपिश बिहार तक पहुंच चुकी है. जो कुछ एनसीपी के साथ हुआ, वैसे ही जोड़तोड़ की आहट जेडीयू के लिए भी की जाने लगी है. बीजेपी कह रही है कि नीतीश की पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.