scorecardresearch
 
Advertisement

Chirag Paswan को एक और झटका देने की तैयारी, अब LJP अध्यक्ष पद पर चाचा की नजर

Chirag Paswan को एक और झटका देने की तैयारी, अब LJP अध्यक्ष पद पर चाचा की नजर

LJP संसदीय दल का नेता बनने के बाद पशुपति पारस पटना पहुंच गए. पार्टी के 4 अन्य सांसद भी मौजूद बिहार की राजधानी में पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि 2-3 दिन के अंदर ही इस पर भी दावेदारी पेश कर चिराग पासवान को नई चुनौती देंगे. अगले दो-तीन दिनों में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई जायेगी. खबर ये भी है कि 20 जून पशुपति पार लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल लेंगे. देखें वीडियो.

After becoming the leader of the LJP parliamentary party, Pashupati Paras reached Patna. In the next two three days, a meeting of the national executive will be called in Patna. Also, there is news that Pashupati Paras will take over the responsibility of the post of National President of LJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement