scorecardresearch
 
Advertisement

Anti Liquor Raid in Bihar: शराब की बोतलों की तलाश में दुल्हन के कमरे तक पहुंची बिहार पुलिस!

Anti Liquor Raid in Bihar: शराब की बोतलों की तलाश में दुल्हन के कमरे तक पहुंची बिहार पुलिस!

सोमवार को पटना के कृष्णानगर इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में अचानक पुलिस धमक गई और तलाशी लेने लगी. पुलिस को देख लड़की पक्ष के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि उन्हें खबर है कि शादी समारोह में जाम का दौर चलता है. वर्दी देख अच्छे-अच्छे को होश उड़ जाते हैं फिर लड़की वाले की क्या बिसात. उन्होंने पूरा सहयोग किया. दुल्हन का कमरा तक दिखाया, हर अलमारी की तलाशी ली गई, हर गेस्ट से सवाल-जवाब किया गया और फिर पुलिस ये कहते हुए बैरंग लौट गई कि लड़की वाले पक्ष तो शराब से दूर रहते हैं. इसके बाद अचानक इस मामले ने तूल पकड़ लिया. देखें ये वीडियो.

A video showing male cops carrying out a thorough inspection of the bride's room at a banquet hall in Bihar's Patna. Female police personnel were not present during the inspection. Watch this video.

Advertisement
Advertisement