scorecardresearch
 
Advertisement

पुल ढहे, सड़कें बहीं, डूबे गांव के गांव, Nepal से आए पानी ने Bihar का किया ये हाल

पुल ढहे, सड़कें बहीं, डूबे गांव के गांव, Nepal से आए पानी ने Bihar का किया ये हाल

मॉनसून के शुरुआती दिनों में ही देश के उत्तर दक्षिण पूरब और पश्चिम में जलप्रलय का मंजर दिखने लगा है. बिहार में हालात ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि नेपाल में भी भारी बरसात हो रही है और वहां का पानी सरहदों को लांघते हुए इस पार आकर कहर ढा रहा है. रक्सौल में पानी के जोर से बांध टूट गया और पलभर में प्रलय सा मंजर हो बना. करीब आधा दर्जन पंचायतों में घुटने से ऊपर पानी भर गया है. स्कूल की इमारत, खेत मकान सबकुछ जलमग्न हैं. लोग जान बचाने के लिए किसी तरह गांव छोड़कर भाग रहे हैं. देखें वीडियो.

In the early days of the monsoon, the scene of the deluge has started appearing in the north, southeast, and west of the country. The situation in Bihar is worsened because Nepal is also receiving heavy rains and directly impacting several regions of Bihar, which is near to Nepal. A situation likes floods erupted in Raxaul and Gopalganj districts. Watch video.

Advertisement
Advertisement