बिहार में आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों में मुकाबला है. हालांकि चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ सुशील मोदी ने आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बीजेपी विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां लोकतंत्र और संविधान की हत्या की जा रही है.