scorecardresearch
 
Advertisement

पटना दौरे पर धीरेंद्र शास्त्री, स्वागत करने पहुंचे तमाम बीजेपी नेता

पटना दौरे पर धीरेंद्र शास्त्री, स्वागत करने पहुंचे तमाम बीजेपी नेता

पटना में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ रही है. धीरेंद्र शास्त्री पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से लेकर मंच तक बाबा बागेश्वर की अगवानी के लिए बीजेपी नेताओं का लाईन लग गई. मंच पर रविशंकर प्रसाद और गिरिराज सिंह सहित तमाम नेता आरती करते नज़र आए.

A huge crowd is gathering in Patna to listen to Hanumant Katha of Baba Bageshwar Dhirendra Shastri. When Dhirendra Shastri reached Patna, he got a grand welcome at the airport. From the airport to the stage, BJP leaders queued up to receive Baba Bageshwar.

Advertisement
Advertisement