बागेश्वर के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार के नौबतपुर में हनुमान कथा कर रहे हैं, धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों समर्थक दूर दूर से यहां पहुंच रहे हैं. मगर बिहार का सत्ता पक्ष धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साध रहा है, जबकि बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता धईरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं, जिस तरह का माहौल है उससे अंदाजा लगाना आसान है कि सारा खेल 2024 के चुनाव को लेकर है.
Bageshwar's Peethadhish Pandit Dhirendra Shastri is organizing Hanuman Katha these days in Naubatpur, Bihar, thousands of supporters are reaching the venue to listen to Dhirendra Shastri and get a glimpse of him. But Bihar's ruling party is targeting Dhirendra Shastri, while Bihar BJP's veteran leader is targeting Nitish government in support of Dhirendra Shastri.