scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: बगहा में मारा गया आदमखोर बाघ, 10 लोगों को बनाया था शिकार

Bihar: बगहा में मारा गया आदमखोर बाघ, 10 लोगों को बनाया था शिकार

बिहार के बगहा में लोगों के लिए दहशत बन चुके बाघ को शनिवार को मार गिराया गया है. पिछले 5 महीने से एक बाघ आदमखोर हो चुका था. जिसने अब तक 10 लोगों का अपना शिकार बनाया था. खबरों की माने तो बाघ को गन्ने के खेत में सुबह ही घेर लिया गया था और अब उसका काम तमाम कर दिया गया. देखें ये रिपोर्ट.

The tiger, which has become a panic for the people in Bagaha of Bihar, has been killed on Saturday. In the last 5 months, this tiger mauled 10 people to death. According to the news, the tiger was surrounded in the sugarcane field in the morning and now it has been killed. Watch this report.

Advertisement
Advertisement