scorecardresearch
 
Advertisement

बात कॉमेडी की हो या खाटी सियासत की, Lalu Prasad का निराला रहा हर पहलू

बात कॉमेडी की हो या खाटी सियासत की, Lalu Prasad का निराला रहा हर पहलू

25 साल पहले आज ही के दिन यानी 5 जुलाई को लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था. तब लालू का जलवा ही कुछ और था, वो या तो किंग के रूप में होते थे या फिर किंग मेकर के. लेकिन पिछले तीन सालों से लालू के सितारे गर्दिश में हैं और उनकी पार्टी सत्ता से बाहर है. आज पार्टी की सिल्वर जुबली को जब लालू यादव ने संबोधित किया तो पार्टी नेताओं के चेहरे खिल गए. लालू प्रसाद यादव की बात कॉमेडी की हो या खाटी सियासत की, लालू का हर अंदाज राजनीति में निराला रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने मंडल आंदोलन का जिक्र किया. लालू ने कहा कि समाज के वंचित लोगों को पहली बार हमारी सरकार में बूथ तक जाने का मौका मिला. कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि हमने कर्पूरी ठाकुर के अरमानों को पूरा किया है, पूरा कर रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Lalu Yadav had formed the Rashtriya Janata Dal 25 years ago on July 5. Then Lalu's style was something else, he was either in the form of King or King Maker. Today, when Lalu Yadav addressed the party's Silver Jubilee, the faces of the party leaders happy. Lalu Prasad Yadav said many important things while addressing the party workers. Watch video.

Advertisement
Advertisement