scorecardresearch
 
Advertisement

Begusarai: Vaccine लगाने पहुंचे अफसर, लाठी-डंडे लेकर भिड़ गईं महिलाएं

Begusarai: Vaccine लगाने पहुंचे अफसर, लाठी-डंडे लेकर भिड़ गईं महिलाएं

कोरोना के खिलाफ इस जंग में टीकाकरण एक बड़ा हथियार है. लेकिन देश के कई इलाकों में वैक्सीन को लेकर डर और भ्रम की स्थिति है. बिहार के बेगूसराय में जब टीका लगाने वाली टीम गावों में पहुंची तो उनका स्वागत लाठी-डंडों से हुआ. जब अफसरों का काफिला इस गांव तक पहुंचा तो फूल-मालाओं की जगह उनका स्वागत लाठियां-डंडे से हुआ. टीम के साथ बंदूकधारी भी थे लेकिन इन महिलाओं ने आक्रोश की बंदूकें अफसरों पर ही तान दी. एक बुजुर्ग महिला को टीके की अहमियत समझाने की कोशिश की तो उन्होंने रोजमर्रा की मुसीबतों का कच्चा-चिट्ठा थमा दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Health officials delivering vaccinations have been chased away from several villages in Bihar's Begusarai following rumours and misconceptions.Most people were worried about who would take care of their families if they died after getting inoculated. Watch the video.

Advertisement
Advertisement