scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: प्रदर्शनों के बीच BJP दफ्तर के बाहर झड़प, फाड़े गए पोस्टर!

बिहार: प्रदर्शनों के बीच BJP दफ्तर के बाहर झड़प, फाड़े गए पोस्टर!

भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. आज बिहार के पटना में किसनों ने बीजेपी दफ्तर के दरवाजे पर प्रदर्शन किया. इस बात पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे और विरोध के इस तरीके को गलत बताने लगे. इस बीच बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. कृषि बिल के विरोध में जेएपी के कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बहस बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गई. इसके बाद दोनों दलों के समर्थक आमने-सामने आ गए. देखिए वीडियो.

Intensifying their protests against the contentious farm bills, several farmer bodies have called for a national shutdown or Bharat Bandh on Friday, September 25. BJP workers beat up workers of Jan Adhikar Party (JAP) as the two groups clash in Patna, Bihar. The brawl took place after JAP workers tried to enter BJP office in protest against recent Farm Bills.

Advertisement
Advertisement