भारतीय किसान यूनियन समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम करने का एलान किया है. आज बिहार के पटना में किसनों ने बीजेपी दफ्तर के दरवाजे पर प्रदर्शन किया. इस बात पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क उठे और विरोध के इस तरीके को गलत बताने लगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं कहना है कि अगर विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है तो हमारे भी कुछ अधिकार हैं. इस वीडियो में देखिए कि दफ्तर पर विरोध करने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता किस तरह गुस्से में हैं और क्या कह रहे हैं?
Intensifying their protests against the contentious farm bills, several farmer bodies have called for a national shutdown or Bharat Bandh on Friday, September 25. The farmers protested at the gate of BJP office in Patna. BJP workers were enraged over the way farmers and some political leaders protested. What BJP leaders have to say on the same, watch the video to know.