scorecardresearch
 
Advertisement

मुखिया पति की सरेआम गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

मुखिया पति की सरेआम गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

बिहार में कानून व्यवस्था का फिर मजाक उड़ा है. आरा में एक महिला मुखिया के पति की सरेआम गोली कर हत्या कर दी गई है. अपराधी कानून से किस कदर बेखौफ थे ये तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रहा है. दो अपराधियों ने पहले बाइक सवार मुखिया पति को दौड़ाया और इसी दौरान एक हमलावर ने पीछे से उसे गोली मार दी.

Law and order in Bihar have again been mocked. In Arrah, the husband of a woman chief has been shot dead in public. How fearless the criminals were from the law is clearly visible in the pictures.

Advertisement
Advertisement