scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार के अररिया में बदमाशों ने की पत्रकार की हत्या, इलाके में गुस्से का माहौल

बिहार के अररिया में बदमाशों ने की पत्रकार की हत्या, इलाके में गुस्से का माहौल

बिहार के अररिया में बदमाशों ने एक पत्रकार की हत्या कर दी. रानीगंज इलाके में सुबह तड़के घर में सो रहे विमल यादव को बदमाशों ने जगाया और फिर सीने में गोली दाग दी. मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये ले जाया गया है. पत्रकार की हत्या के बाद अररिया में गुस्से का माहौल है. एसपी से लेकर संसद तक मौके पर पहुंच गये हैं.

Miscreants killed a journalist in Bihar's Araria. Vimal Yadav, who was sleeping in the house in Raniganj area, was woken up by the miscreants in the early hours of the morning and then shot in the chest. The journalist died on the spot.

Advertisement
Advertisement