बिहार में पत्रकार की हत्या पर बवाल मच गया है .बीजेपी ने एक बार फिर गुंडाराज और जंगलराज का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है. तो वहीं मृतक की पत्नी ने मीडिया के बात के दौरान बताया कि आखिर किस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया.
There has been an uproar over the murder of a journalist in Bihar. The BJP has once again demanded the resignation of Nitish Kumar, alleging Gundaraj and Jungle Raj. So on the other hand, the wife of the deceased told during the media talk told for what reason this incident was carried out.