scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: 'दारू पर पाबंदी आजतक नहीं लगा' बोले मृतक के परिजन

Bihar: 'दारू पर पाबंदी आजतक नहीं लगा' बोले मृतक के परिजन

देश में दिवाली की जगमग थी लेकिन बिहार के गोपालगंज जिले के कुशहर गांव में मातम पसरा था. महिलाओं के रोने की आवाज से पूरा गांव शोक में डूबा है. यहां भी मातम की वजह जहरीली शराब ही है. रोशनी के त्योहार बीच जहरीला जाम कुशहर गांव में चीख-पुकार ले आया. कई जिंदगियां छीन ली, कई परिवारों में अंधकार ले आया. जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे गांव में गम है. बेतिया जिले के दक्षिण तेलुहा गांव को भी मातम ने जकड़ रखा है. गांव के आठ लोगों की जान जहरीली शराब की भेंट चढ़ चुकी थी. महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. जगहरीली शराब से मौत पर लोग गम में डूबे हैं और सरकार के खिलाफ गुस्से में है. जरा सोचिए जिस राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है. जहां शराब बेचना और खरीदना गुनाह है वहां लोग धड़ल्ले से शराब पी रहे हैं और जहरीली शराब पीकर अपनी जान गंवा रहे हैं. जबकि 2016 में शराब पर पाबंदी कर दी गई थी. मृतक के परिजन का कहना है कि दारू पर पाबंदी आजतक नहीं लगी. देखें ये वीडियो.

Over 40 people have died and several others fell ill after consuming suspected spurious liquor in Gopalganj and West Champaran districts of Bihar, where total prohibition is in place, in the last two days. Eight persons died on Thursday after allegedly consuming hooch in Telhua village at Bettiah, the headquarters of West Champaran district, while the toll in another incident of consumption of suspected spurious liquor in Gopalganj climbed to 16 on Thursday with six more deaths being confirmed by the district authorities. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement