scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion: मंत्री बनने जा रहीं विधायक लेसी सिंह ने क्या-क्या कहा, देखें

Bihar Cabinet Expansion: मंत्री बनने जा रहीं विधायक लेसी सिंह ने क्या-क्या कहा, देखें

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी से नाता तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने महागठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई. नीतीश कुमार की इस सरकार में 7 दल शामिल हैं. इसमें बिहार की विधायक लेसी सिंह भी शामिल हैं, जो नीतीश कुमार की नई सरकार में अब मंत्री बनने जा रहीं हैं उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेडीयू नेता लेसी सिंह ने कहा कि नीतीश प्राधनमंत्री पद के योग्य हैं और देश चाहता है, नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं. देखें आजतक से खास बातचीत में जेडीयू नेता लेसी सिंह ने क्या कहा.

Nitish Kumar announced last week that he would break ties with the BJP. After this, he joined the Grand Alliance and formed the government. There are 7 parties in the new government of Nitish Kumar. In this, Bihar MLA Leshi Singh, who is going to become a minister in the new government of Nitish Kumar, has given a big statement about Nitish Kumar. JDU leader Leshi Singh said that Nitish is eligible for the post of Prime Minister and the country wants Nitish Kumar to hoist the tricolor at the Red Fort. Watch Leshi Singh's special conversation with Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement