बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार किया गया. बताया जा रहा है कि आज 30-31 मंत्री शपथ ली. महागठबंधन में ज्यादा सीटें होने के चलते लालू यादव की पार्टी RJD का दबदबा देखने को मिला.. बताया जा रहा है कि पार्टी के कोटे से 16 विधायक मंत्री बनें. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी JDU को 11 मंत्रिपद मिले. राजभवन में बिहार कैबिनेट के विस्तार में राजद नेता तेज प्रताप यादव और चार अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. वहीं, पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली. देखें ये वीडियो.
Bihar witnessed cabinet expansion 2022 on Tuesday. A total of 31 Bihar MLAs took oath as ministers today, days after Nitish Kumar was sworn-in as the chief minister with Tejashwi Yadav as his deputy. As many as 30 members from Nitish Kumar-led JD(U) and Tejashwi Yadav-led RJD were inducted into the Bihar Cabinet and took oath at the Raj Bhavan in Patna. Watch this video for detailed information.