scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar New Cabinet: आपराधिक मामलों वाले रामानंद यादव भी बने मिनिस्टर, जानें नए मंत्रियों के बारे में

Bihar New Cabinet: आपराधिक मामलों वाले रामानंद यादव भी बने मिनिस्टर, जानें नए मंत्रियों के बारे में

बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट सामने आ गई है. 31 मंत्रियों ने आज शपथ ली. कैबिनेट में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. सबसे ज्यादा यादव जाति से 7 मंत्री बनाए गए. मुस्लिम समुदाय से 5 मंत्री बने, तो 5 दलितों को भी नीतीश कुमार ने अपनी टीम में जगह दी है. सवर्ण जातियों में भूमिहार और राजपूत से 3-3 और एक ब्राह्मण को भी जगह मिली है. नीतीश की टीम में विभागों का भी बंटवारा हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह विभाग रखा है. डिप्टी सीएम के पास स्वास्थ्य और पीडब्लूडी होगा. लालू यादव के बड़े बेटे को मुख्यमंत्री ने इस बार पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है.

Nitish Kumar's new cabinet has been formed in Bihar. 31 ministers took oath today. 7 Yadav ministers, 5 Muslim ministers, and 5 Dalit Ministers have taken an oath today. Among the upper castes, Bhumihar and Rajput have got 3-3 and one Brahmin has also got a department.

Advertisement
Advertisement