बिहार में रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर सियासत जारी है. पटना में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कल रामायण पाठ कर विरोध जताया तो सुपौल में भी वैसी ही तस्वीर दिखी. वहीं, कुछ जगहों पर शिक्षा मंत्री के समर्थन में और बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. देखें ये वीडियो.
Bihar is witnessing political upheaval regarding the controversial statement of Education Minister Chandrashekhar on Ramcharitmanas. In Patna, women workers of BJP protested by reciting Ramayana yesterday. What did CM Nitish Kumar has to say?