जाति ही नहीं, बिहार की सियासत धर्म पर भी गरमा गई है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सनातन की लड़ाई में गणपति को भी घसीट लिया. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई गणेश जी को दूध पिलाने वालों से है. अखिलेश प्रसाद के इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
Bihar Congress chief Akhilesh Prasad Singh made a controversial remark on Lord Ganesh. He said, 'We have to fight against those who feed milk to ganesh.'