बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना वायरस की वजह से चरमरा गई है. बिहार के भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में आज तक से बातचीत के दौरान कोरोना मरीज के परिजन ने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में मरीज की जान चली गई. अस्पतालों में अव्यवस्थाएं दिख रही है. अस्पतालों में मरीज बदहाल के शिकार हो रहे हैं. देखें वीडियो.
Coronavirus's second wave hard-hit Bihar. Hospitals in the state are under serious strain due to the shortage of manpower and negligence. In Jawaharlal Nehru Medical College Hospital, a family member of COVID patients alleged that patients died due to the lack of treatment. Watch the video to know more.