scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma का वीडियो देखने पर युवक पर चाकू से हमला, जानें पूरा मामला

Nupur Sharma का वीडियो देखने पर युवक पर चाकू से हमला, जानें पूरा मामला

नुपूर शर्मा का वीडियो देखने पर सीतामढ़ी में एक युवक पर दसरे समुदाय के लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया. युवक का इलाज दरभंगा के एक अस्पताल में चल रहा है. घटना 15 जुलाई की है लेकिन मामला अब सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस वारदात को नुपूर शर्मा का रंग देना सही नहीं है. पुलिस इसे दोस्ती में रंजिश का मामला बता रही है. उधर, पीड़ित युवक का कहना है कि वो हमलावरों को जानता भी नहीं तो दोस्ती कैसी? घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पीड़ित युवक लहूलुहान दिख रहा है. देखें वीडियो.

A young man was attacked with knives in Sitamarhi for watching Nupur Sharma's video. The young man is being treated in a hospital in Darbhanga. Police have arrested two people in this case. A video of the incident has also surfaced. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement