बिहार में बक्सर के चौसा पास के करीब गंगा के किनारे घाट पर एक दो नहीं, बल्कि कई सारे शव बहते नजर आए हैं और इन्हीं शवों की गिनती और शव किसके हैं, कहां से आ रहे हैं, सब सवालों पर स्थानीय लोग और प्रशासन की जुबान पर अलग अलग बयान आ रहे हैं. कोरोना काल में शवों को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. शवों के बारे में स्थानीय लोगों और प्रशासन के अलग अलग मत हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Several dead bodies were seen flowing on the banks of the Ganges in Buxar in Bihar. The local people and administration have different answers and opinions about the number of bodies found and where have they come from. In the Corona era, all kinds of speculations are being made about dead bodies. Watch this report