scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar की आपदा प्रबंधन मंत्री खुद आपदा में, आवास में घुसा बार‍िश का पानी

Bihar की आपदा प्रबंधन मंत्री खुद आपदा में, आवास में घुसा बार‍िश का पानी

देश के कई शहरों में बारिश इन दिनों मुसीबत बनकर बरस रही है. बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ 4 घंटे की बारिश में सुशासन डूबकी लगाने लगा. बारिश ने पटना के VVIP इलाकों की ऐसी सूरत बदली कि कोई पहचान न पाए. डिप्टी सीएम और ब‍िहार की आपदा प्रबंधन मंत्री रेनू स‍िंंह का सरकारी आवास तक तलैया बन गया तो बाकी पटना का हाल क्या होगा. शुक्रवार रात पटना में 4 घंटे मूसलाधार बारिश हुई. रिकॉर्ड 145 मिलीमीटर बरसात हुई. सुबह पटना जगी तो शहर की तस्वीर बदली हुई थी. नदी-नाले उफान पर थे और सड़कें डूबी हुई थी. इस रिपोर्ट में आप खुद देखिए पटना का हाल.

Heavy rains in Bihar on Friday lead to waterlogging in several parts of Patna. Bihar assembly premises and the residence of deputy chief minister Renu Devi were also inundated. According to the Met department, Patna received 145 mm rainfall on Friday which is the highest for this date in a decade. Watch this report.

Advertisement
Advertisement