scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: 23 नवंबर से विधानसभा का पहला सत्र, नए विधायकों के शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव होगा

बिहार: 23 नवंबर से विधानसभा का पहला सत्र, नए विधायकों के शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव होगा

नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस शपथ के साथ ही नीतीश कुमार ने साबित कर दिया कि जनादेश में भले ही वो थोड़ा पिछड़ गए हों, मगर सत्ता उनकी ही है. नई सरकार बनने के बाद 23 नवंबर से विधानसभा का पहला सत्र होगा शुरू. नए विधायकों के शपथ के बाद स्पीकर का चुनाव होगा. देखें वीडियो.

Nitish Kumar's 4th straight term as Chief Minister has begun. He was sworn-in for the 7th time at the governor's house in Patna. The first session of the new assembly from November 23, the election of the Protem Speaker will be held after the oath of new legislators. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement