scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: Samastipur से Muzaffarpur तक बूढ़ी Gandak का तांडव, पुलों को भी छूने लगा नदी का जलस्तर

Bihar Flood: Samastipur से Muzaffarpur तक बूढ़ी Gandak का तांडव, पुलों को भी छूने लगा नदी का जलस्तर

बिहार का सच ये है कि यहां हर बाढ़ से सबसे ज़्यादा आबादी प्रभावित होती है और इस वक्त जो बिहार के हालात हैं, वो काफी खराब हैं. समस्तीपुर से लेकर मुज़फ्फरपुर तक बूढ़ी गंडक नदी ने तांडव मचाया हुआ है. गांव के गांव टापू बन गए हैं, नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए, पुलों को भी छूने लगा है. झोपड़ियां तो पूरी तरह से डूब चुकी हैं. लोग अपने घरों तक पहुंचने के लिए जुगाड़ की नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं. समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक ने सबकुछ अपनी आगोश में ले लिया है, खतरे के निशान से ऊपर बह रही बूढ़ी गंडक नदी का पानी रेल पुल को भी छूने लगा है. खतरे को देखते हुए, दरभंगा-समस्तीपुर डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

The movement of trains on the Darbhanga-Samastipur down line in Bihar has been suspended for the past week due to the overflowing Burhi Gandak river. The water level in the river is well above the danger mark in many areas, building pressure on the railway bridge between Samastipur-Muktapur station falling under Samastipur Railway Division of East Central Railway. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement