scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: देखते ही देखते दो फाड़ हो गई सड़क, कैमरे में कैद बाढ़ की तबाही

Bihar Flood: देखते ही देखते दो फाड़ हो गई सड़क, कैमरे में कैद बाढ़ की तबाही

बिहार के मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज समेत करीब दर्जन भर जिलों में बाढ़ की स्थिति है. मोतिहारी में तो देखते देखते एक सड़क टूटकर सैलाब में समा गई. बिहार के मोतिहारी के मधुबनी घाट में देखते ही देखते एक सड़क ने पानी की तेज रफ्तार के सामने जलसमाधि ले ली. मधुबनी में बाढ़ की तबाही में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मधुबनी घाट रोड के बांध के नीचे रहने वालों की जिंदगी नरक से भी बदतर हो गई है. घर बार डूब गया है, खेत खलिहान डूब गए हैं. किसानों की उपज पानी में चली गई है. लोगों के घर टापू में तब्दील हो गए हैं. गंडक नदी में उफान के चलते बिहार के गोपालगंज में गांव के गांव डूबे हुए हैं. कई गांव तो टापू में तब्दील हो गए हैं. देखें रिपोर्ट.

The flood crisis is looming large in north Bihar. Continuous rains for a few days and water released from Gandak barrage have added to the problems of the railways. Villages, schools are submerged in water. In Bihar's Madhubani, a road caved in as the flood water rushed in. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement