scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर का ऐसा हाल, लोग नाव से आवाजाही के लिए मजबूर

Bihar Flood: मुजफ्फरपुर का ऐसा हाल, लोग नाव से आवाजाही के लिए मजबूर

बिहार और यूपी में बारिश ने इंतजामों की पोल खोल दी है. बदइंतजामी की वजह से जहां मुजफ्फरपुर में शहर के भीतर नाव चलाने की नौबत आ गई, वहीं यूपी के झांसी और हरियाणा के यमुनानगर में भी सिस्टम फेल नजर आया. स्कूलों में नौका विहार पर आपने ढेरों लेख लिखे होंगे लेकिन मुजफ्फरपुर में ये नौका विहार आनंद की नहीं बल्कि मजबूरी की है. बिहार के मुजफ्फरपुर के शेखपुर ढाब इलाका में दो हजार से ज्यादा लोग रहते हैं. घर से निकलकर बाजार या काम पर जाने के लिए यहां लोग बाइक, स्कूटी या कार का नहीं बल्कि नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ये है कि लोग निजी वाहनों की तरह निजी नाव रखने पर मजबूर हो गए हैं. देखें ये वीडियो.

Locals in Bihar are forced to commute in boats as several low-lying areas of Muzaffarpur are submerged in floodwater. Water entered the Ahiyapur police station in Muzaffarpur while other areas are also facing a similar situation. The water is slowly rising due to incessant rain, the water level of the rivers is increasing day by day. People are getting trouble in commutation for daily necessities and are forced to use boats for commuting to after parts. Watch this video.

Advertisement
Advertisement