scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: Vaishali का हाल सबसे बेहाल, अस्पताल में तैर रही मछलियां

Bihar Flood: Vaishali का हाल सबसे बेहाल, अस्पताल में तैर रही मछलियां

बिहार में पानी का प्रहार लगातार जारी है. सबसे बुरा हाल है वैशाली जिले का जहां शहर से लेकर ग्रामीण इलाके जलमग्न हैं. गंगा में पानी ही पानी है. अस्पताल में बाढ़ के पानी ने डेरा जमा लिया है. डॉक्टर साहब के कमरे में मछलियां तैर रही है. मरीज बीमार है लेकिन पानी में डूबकर जाने की लाचारी है. वैशाली के विश्व धरोहरों पर पानी का कब्जा हो चुका है. बांध टूट रहे हैं और गांवों में बेहिसाब पानी घुस रहा है. बिहार के कई जिले अभी भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. दरअसल वैशाली जिले में पानी से परेशानी की बड़ी वजह जाफराबाद बांध का टूटना भी है.

The flood condition is worst in the Vaishali district. Floodwaters have entered a hospital. Fishes are swimming in the doctor's room. The world heritage sites of Vaishali are submerged in water. The major reason for the water problem in the Vaishali district is the rupture of the Jaffrabad dam. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement