scorecardresearch
 
Advertisement

Lalu Yadav Chara Ghotala Case: लालू यादव को मिलेगी बेल? चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई सुनाएगी फैसला

Lalu Yadav Chara Ghotala Case: लालू यादव को मिलेगी बेल? चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई सुनाएगी फैसला

Lalu Yadav Chara Ghotala Case: आज चारा घोटाले के एक और मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर फैसला आना है. चारा घोटाला में डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ के अवैध निकासी मामले में आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इसके मुख्य आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पेशी के लिए रांची पहुंच चुके हैं. पूर्व में चारा घोटाले (Fodder Scam) के अलग-अलग मामले में लालू यादव को हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है और वह जमानत पर चल रहे हैं. हालांकि निचली अदालत से उन्हें हमेशा निराशा हाथ लगी है. इधर रिम्स ने दावा किया है कि बीमार चल रहे लालू यादव को मेडिकल असिस्टेंस की ज़रूरत पड़ी तो अस्पताल पूरी तरह तैयार है. देखें ये वीडियो.

Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad Yadav will physically appear before CBI court in the Fodder scam case related to the illegal withdrawal of Rs 139.35 crore from Doranda Treasury on Tuesday. He has reached Ranchi on Sunday. A special CBI court will deliver its verdict on Tuesday in Ranchi’s Doranda treasury case. Watch this video.

Advertisement
Advertisement