आजतक की टीम गया के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां आपको चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ संक्रमित मरीज और उनके तीमारदार ही दिखाई देंगे. मरीज ज्यादा है, अस्पताल में बेड कम. इसलिए जमीन पर ही मरीजों का इलाज हो रहा है. ऑक्सीजन सिलेंडर तो हैं, मशीनें नहीं हैं. लेकिन मरीजों को जिंदा रहने के लिए सरकारी बदइंतजामी के साथ-साथ सिस्टम की उस पुरानी बीमारी से भी लड़ना पड़ रहा है, जिसका नाम भ्रष्टाचार है. देखें ये रिपोर्ट.
A reality check has revealed that the state-run hospital in Bihar's Gaya has been unable to treat many Covid patients due to shortage of beds and medical staff.