scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने द‍िया ऐसा बयान, मच गया ब‍िहार की स‍ियासत में घमासान

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने द‍िया ऐसा बयान, मच गया ब‍िहार की स‍ियासत में घमासान

इधर कश्मीर फाइल्स को लेकर हंगामा बरपा है उधर बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा बीजेपी और जेडीयू की दोस्ती में दरार डाल रहा है, लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने टिप्पणी की थी तो नीतीश कुमार भड़क गए थे, मगर अब केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने एक ऐसा सवाल पूछा है जो जेडीयू को चुभ गया है, गिरिराज सिंह ने कहा है कि बेगुसराय में हिंदु सुरक्षित नहीं है तो फिर हिंदू जाए कहां. गिरिराज के इस बयान पर अब बिहार की राजनीति गरमायी हुई है. देखें ये वीडियो.

Bihar is witnessing politics over MP from Begusarai Giriraj Singh's statement. He has asked a question that has pricked JDU, Giriraj Singh has said that Hindus are not safe in Begusarai, then where should Hindus go. Now the politics of Bihar has heated up on this statement of Giriraj. Watch this video.

Advertisement
Advertisement