scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar News: सरकारी मेडिकल सेवाओं से 80% लोगों का भरोसा उठा! देखें कैसे हैं हालात

Bihar News: सरकारी मेडिकल सेवाओं से 80% लोगों का भरोसा उठा! देखें कैसे हैं हालात

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की ताजा रिपोर्ट बताती है कि देश में नंबर वन पायदान पर वो बिहार है, जहां अस्सी फीसदी लोग इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के भरोसे नहीं रहना चाहते. उत्तर प्रदेश में 75 फीसदी परिवार इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम के सहारे नहीं रहते. पंजाब में 67 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 63 फीसदी, हरियाणा में 61 फीसदी परिवारों को इलाज के लिए सरकारी हेल्थ सिस्टम पर भरोसा नहीं. इसलिए इलाज के लिए वहां नहीं जाते. चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था के सरकारी पैमाने पर बिहार नंबर वन है. आंकड़े 2019 से 21 के बीच हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के हैं. वीडियो भी इसी दौर का जब कोरोना के भीषण काल में अपने परिजनों को वक्त पर एंबुलेंस तक ना मिलने पर बेतिया में यूं हाथ वाले ठेले पर लादकर परिजन दिखे, यानी हनुमान चालीसा पढ़कर राजनीति करने के दौर में जनता के लिए संजीवनी सिस्टम के पास नहीं. देखें ये वीडियो.

Bihar health system seems to be deteriorating yearly as many people have lifted their faith and trust from the health service. As per the National Family Health Survey's recent report, Bihar is leading where 80 percentage of people do not rely on the Government health service. While, in Uttar Pradesh, 75 percent people do not trust Government Health service. Watch detailed report on Government health system in India.

Advertisement
Advertisement