बिहार में गर्मी से हाहाकार है. शहर के शहर 40 से 45 डिग्री गर्मी से तप रहे है. ऊपर से बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है. सरकार बिजली को लेकर कुछ ज्यादा करने की हालत में नहीं है. यूं तो हर सवाल का जवाब देने वाले नीतीश कुमार गर्मी से बेहाल दिखे. जब उनसे पत्रकारों ने नागरिक संहिता को लेकर सवाल पूछा तो वो बहुत गर्मी है कहकर चले गए.
Cities of Bihar are burning with 40 to 45 degree temperature. The power cut has also made life difficult for people around. Watch this video to know more.