बिहार के बक्सर में आज पुलिस को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और बसों में आग लगा दी. पुलिस की गाड़ियां भी फूंक डालीं. दरअसल चौसा में एसजेवीएन के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है. किसान मुआवजे को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. देखें इस पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे.
After the alleged lathi charge of police, the infuriated farmers created ruckus in Buxar, Bihar. The farmers staged protest and put bus on fire. What did Union Minister Ashwini Choubey say on this? Watch in this video.