scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar में शराब माफिया ने कांस्टेबल की ली जान, देखें क्या बोले एसपी दरभंगा

Bihar में शराब माफिया ने कांस्टेबल की ली जान, देखें क्या बोले एसपी दरभंगा

बिहार में शराबबंदी के बीच दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में शराब माफिया ने शराब से लदी स्कॉर्पियो से पुलिस के कांस्टेबल को रौंद दिया. बताया जाता है कि कांस्टेबल सफीउर रहमान ने जैसे ही शराब से लदी स्कॉर्पियो को रोकने के लिए हाथ दिया, चालक ने कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा दी और भागने की कोशिश की. गाड़ी के पहिए में फंसा कांस्टेबल काफी दूर तक घिसटता रहा. सामने ट्रक होने की वजह से स्कॉर्पियो को रुकना पड़ा तो गाड़ी में मौजूद लोग भाग निकले. हालांकि ग्रामीणों ने खदेड़कर स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया. इलाज के दौरान जख्मी जवान की मौत हो गई. इस पर एसपी दरभंगा अशोक प्रसाद से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. देखें एसपी अशोक प्रसाद ने क्या कहा.

In Darbhanga, a liquor mafia trampled a police constable with a Scorpio. Reportedly as constable Safiur Rehman tried to stop the liquor-laden Scorpio, the driver tried to escape and mounted the vehicle on the constable. The constable got trapped in the wheel of the car and dragged for a distance. The injured jawan died during treatment. Police have arrested the accused immediately. Watch this video.

Advertisement
Advertisement