scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: जिस कॉलेज में की स‍िक्योर‍िटी गार्ड की नौकरी, वहीं पाई बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनाती

बिहार: जिस कॉलेज में की स‍िक्योर‍िटी गार्ड की नौकरी, वहीं पाई बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनाती

कमल किशोर का ताल्लुक बहुत गरीब परिवार से है. उनके पिता की चाय की दुकान है. Graduate होने के बाद कमल किशोर को कुछ दिन तक नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने पहले चपरासी और फिर सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी की. लेकिन, कमल किशोर मंडल का स्वाभिमान कह रहा था कि वो कुछ ऐसा काम करें, जो समाज में उन्हें नाम दिलाए. उन्होंने काम करते हुए खुद को पढ़ाई में झोंक दिया. संयोग देखिए कि बिहार के जिस कॉलेज में उन्होंने सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी की, अब वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाएंगे.

Kamal Kishore belongs to a very poor family. After graduating, Kamal Kishore did not get a job for a few days, so he first worked as a peon and then as a security guard. But, the self-respect of Kamal Kishore Mandal was saying that he should do some such work, which will give him a name in society. While working, he threw himself into his studies. Incidentally, the college in Bihar where he worked as a security guard, will now teach there as an assistant professor.

Advertisement
Advertisement