बिहार में राम चरित मानस को लेकर विवाद एक बार फिर तेज हो गया है. आरजेडी विधायक रीत लाल यादव ने कहा है कि रामचरित मानस मस्जिद में लिखी गई थी. बीजेपी की तरफ से इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है. मुजफ्फरपुर में अखंड भारत पुरोहित सभा की तरफ से विधायक की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया, जिसमें बीजेपी एमपी अजय निषाद भी शामिल हुए.
Politics in Bihar has again heated up on the Ramcharitmanas. RJD MLA Reet lal Yadav said that Manas was written in Masjid, after which BJP is targeting him.