scorecardresearch
 
Advertisement

Patna Accident: पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 पुलिसवालों की मौत

Patna Accident: पुलिस जीप को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 पुलिसवालों की मौत

पटना के बेउर जेल इलाके में एक अनियंत्रित बड़े ट्रक ने पुलिस जीप को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में दो पुलिसवाले घायल हैं. पुलिस जीप से टकराकर ट्रक भी पलट गया. इसके बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया. ये हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही वाहनों को भारी क्षति हुई है. टक्कर में पुलिस जीप के तो परखच्चे उड़ गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. देखें पूरा वीडियो.

An uncontrolled big truck rammed a police jeep from behind in Patna's Beur Jail area. In this accident, three policemen have died on the spot. Two policemen are injured. The truck overturned after colliding with the police jeep. Both the vehicles have suffered heavy damage. A crowd of local people gathered after the accident. Watch full video.

Advertisement
Advertisement