वेंटिलेटर यानी वो मशीन जो मरीजों के फेफड़े तक ऑक्सीजन पहुंचाकर उनकी जीवन रक्षा करती है, वो मशीन जो पीएम केयर्स फंड के तहत पहुंचाई गई, वो मशीन जिसको पाने के लिए बड़े शहरों में लोग अपना घर तक बेचकर इलाज प्राइवेट अस्पतालों में कराने को तैयार हैं, वही लाइफ सेविंग मशीन महीनों से आकर अररिया के सरकारी अस्पताल में धूल फांक रही है. देखें ये रिपोर्ट.
A life-saving machine, a Ventilator, that delivers oxygen to the lungs of patients, which was delivered under the PM Cares Fund, which is hard to find during this difficult time, is gathering dust in hospitals in Araria, Bihar. Watch this report.