scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Plane Landing: 'टेकऑफ करते समय ही प्लेन में प्रॉब्लम थी', देखें विमान से उतरे यात्रियों ने क्या बताया

Bihar Plane Landing: 'टेकऑफ करते समय ही प्लेन में प्रॉब्लम थी', देखें विमान से उतरे यात्रियों ने क्या बताया

बहुत बड़ा हादसा टल गया, 185 यात्रियों की जिंदगी बच गई. स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-723 पटना से 185 यात्रियों के लेकर उड़ी ही थी कि हादसे का शिकार हो गई. उस वक्त लोगों ने जो देखा उनके मुताबिक प्लेन में आग लग गई थी. पुलिसकर्मी भी बता रहे हैं कि प्लेन में आग लग गई थी जो नीचे जमीन पर थे जब वो इतना दहशतजदा थे तो जो प्लेन में बैठें होंगे उनकी हालत क्या रही होगी. फिर भी सबसे जरूरी था कि प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली जाए. प्लेन वापस पटना एयरपोर्ट के रन वे की ओर बढ़ा और सुरक्षित तौर पर प्लेन को लैंड करा लिया गया, लैंडिंग के बाद यात्रियों की हालत क्या थी देखिए.

SpiceJet flight SG-723 took off from Patna with 185 passengers. The plane caught fire while it was in the air. But the plane was safely landed. All the passengers are also safe. Know what the passengers told after landing.

Advertisement
Advertisement