scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: 4 बच्चों की मौत पर हड़कंप, निमोनिया के दिखे थे लक्षण, एक को था Corona

Bihar: 4 बच्चों की मौत पर हड़कंप, निमोनिया के दिखे थे लक्षण, एक को था Corona

दरभंगा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां के मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर चार बच्चों की मौत हो गई. इनमें से एक बच्चे में कोरोना से संक्रमित होने की भी खबर सामने आई थी. बाकी बच्चों में निमोनिया के लक्षण थे और उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के मुताबिक जिन 4 बच्चों की मौत डी.एम.सी.एच. में हुई वो मधुबनी जिला के रहने वाले थे और उनमें से तीन एक ही परिवार के थे. सभी एनीमिया यानी खून की कमी के भी शिकार थे. अस्पताल के मुताबिक उन्हें काफी गंभीर स्थिति में डी.एम.सी.एच. लाया गया था. देखें वीडियो.

At least four children have died in the last 24 hours in Darbhanga Medical College. They were experiencing breathlessness & had symptoms like pneumonia and were in serious condition. of them, one had tested positive for COVID. Others tested negative. Watch video.

Advertisement
Advertisement