बिहार में फिर से सरकार पर नया लेबल चस्पा होने जा रहा है. अब एनडीए की बजाए महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कुछ महीनों पहले तक जो तेल-पानी की तरह धुर राजनीतिक विरोधी थे, कुछ हफ्ते पहले उनके तेवर नरम दिखे और अब तो घी-खिचड़ी जैसे हो गए हैं. इस बार भी नीतीश कुमार ही सीएम होंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने औपचारिक स्तीफा दिया. नीतीश कुमार के पाला बदलने पर पशुपति पारस ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री और RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा 'में तो NDA के साथ हूं और भविष्य में भी रहूंगा'. देखें वीडियो.
A new label is going to be pasted on the government in Bihar again. Now instead of NDA, the government of Mahagathbandhan is going to be formed. Till a few months ago, those who were fiercely political opponents like oil and water, a few weeks ago their attitude was softened. This time also Nitish Kumar will be the CM but before that, he gave a formal resignation. Pashupati Paras has reacted to Nitish Kumar's change of side. Union Minister and RLJP President Pashupati Paras said I am with NDA and will remain in the future also.