scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: डिप्टी सीएम बनने के बाद रोजगार को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव, देखें वीडियो

Bihar Politics: डिप्टी सीएम बनने के बाद रोजगार को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव, देखें वीडियो

Bihar Politics News: बुधवार को नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव ने दूसरी बार डिप्टी सीएम की शपथ ली. इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी CM नीतीश से विस्तार से बातचीत हुई है. तेजस्वी ने कहा की कि वह नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार के विकास और तरक्की की दिशा में काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर ही बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी दी जाएगी. तेजस्वी ने बीजेपी के धरने को लेकर भी तंज कैसा. देखें ये वीडियो.

On Wednesday, Nitish Kumar took oath as the Chief Minister of Bihar for the 8th time while Tejashwi Yadav took oath as the Deputy CM for the second time. After this, Tejashwi Yadav said that he had a detailed discussion with CM Nitish. Tejashwi said that he will work with Nitish Kumar towards the development and progress of Bihar. He said that within a month, government jobs will be given to unemployed youth. Tejashwi also took a jibe at the BJP's dharna. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement