बिहार के सियासी गलियारों से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट सकता है. सूत्रों के मुताबिक एक दो दिन के अंदर जेडीयू गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी, लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के साथ मिल कर वैकल्पिक सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जेडीयू बीजेपी पर हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे चुके आरसीपी सिंह के जरिए टूट की कोशिश का आरोप लगा रही है. देखें पूरी खबर विस्तार से.
There are reports that the alliance of JDU and BJP may break in Bihar. According to sources, JDU can announce breaking the alliance within a day or two. JDU is accusing BJP of trying to break through former JDU leader RCP Singh. Watch the full video.