scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: अब कौन हैं नीतीश कुमार के साथी, ज‍िनके दम पर बनाने जा रहे दोबारा सरकार

Bihar Politics: अब कौन हैं नीतीश कुमार के साथी, ज‍िनके दम पर बनाने जा रहे दोबारा सरकार

नीतीश कुमार का राजनीतिक गणित बहुत तेज़ है. पाला बदलने से पहले वो सारी कैलकुलेशन लगा लेते हैं. जैसे कल तक वो बीजेपी के साथ मिलकर सरकार में थे, आज विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार में हैं. मतलब हिसाब किताब के पक्के नीतीश कुमार को पता है कि कुर्सी कैसे मिलेगी. बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और बहुमत के लिए 122 सीटों की ज़रूरत होती है. कल तक नीतीश कुमार के साथी थे बीजेपी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी JDU के 45, बीजेपी के 77 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के 4 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी. लेकिन आज की स्थिति अलग है. इस्तीफा सौंपने के बाद नए साथियों के दम पर नीतीश कुमार ने दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

Nitish Kumar's political math is very accurate. There are 243 seats in the Bihar Legislative Assembly and 122 seats are required for a majority. Till yesterday, Nitish's allies were BJP and Hindustani Awam Morcha. Now he has changed his alliance and the new government will be formed today. Watch this report.

Advertisement
Advertisement