scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: 1994 से 2022 तक, देखें 5 मौके जब-जब नीतीश कुमार ने बदला पाला

Bihar Politics: 1994 से 2022 तक, देखें 5 मौके जब-जब नीतीश कुमार ने बदला पाला

बीजेपी के लिए नीतीश कुमार को समझना बहुत मुश्किल है. नीतीश कुमार, बीजेपी ही नहीं, अन्य पार्टियों की समझ से भी बाहर हैं. दरअसल नीतीश कुमार के पास सत्ता में बने रहने का ऐसा फॉर्मूला है, जो हर बार उन्हें सीएम बना देता है. बिहार में राजनीतिक हालात कुछ भी बनें, सीएम नीतीश ही रहते हैं. मतलब सरकार नईं लेकिन हर बार चेहरा वही. और फिर वो बड़ी ही सरलता से ये डायलॉग बोल देते हैं कि चलिए.. फिर से नई शुुरुआत करते हैं. सत्ता में बने रहने की ये नीतीश टेक्नाॅलाजी है और ये तकनीक बीजेपी ही नहीं, अन्य पार्टियों को भी चोट दे चुकी है. देखें ये रिपोर्ट.

Understanding Nitish Kumar is not a cup of tea for anyone. He has a formula to remain in power, which makes him the CM every time. Whatever the political situation is in Bihar, Nitish stays CM. This is Nitish's technology to stay in power. Watch this report.

Advertisement
Advertisement