2 बजे के बाद बिहार की सियासत का नया अध्याय शुरू हो जाएगा. पटना के राजभवन में नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ आरजेडी के तेजस्वी यादव भी शपथ लेंगे. तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. इस बीच, मंत्रिमंडल को लेकर भी अटकलें तेज हैं. सत्ता के नए पार्टनर आरजेडी को नीतीश कौन सा मंत्रालय दें दे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार के पास ही गृह मंत्रालय रहेगा. बीजेपी के पास जो मंत्रालय और विभाग थे वो आरजेडी और कोंग्रेस को दिए जायेंगे. उधर बीजेपी नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए धरना दे रही है. देखें पटना से ये खास शो.
Nitish Kumar will take oath as CM for the eighth time at the Raj Bhavan in Patna. Tejashwi Yadav of RJD will also take an oath with him. Tejashwi will be Deputy CM for the second time. On the other hand, BJP is protesting and accusing Nitish Kumar of betrayal. Watch this special show from Patna.